कुछ समय पहले देश में जो वैक्सीन की कमी चल रही थी वो अब खत्म हो चुकी है. भारत में भारी मात्रा में रोज टीकाकरण ही रहा है और अब तक करीब 90 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. सरकार का प्लान है कि अक्टूबर के अंत तक 100 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगा दिया जायेगा. करीब 90 प्रतिशत लोगों को कोविशील्ड की वैक्सीन लगी है जबकि बाकियों को कोवैक्सीन दी गयी है. देश में जल्द ही विदेशी वैक्सीन भी उपलब्ध होंगी. उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर तक सभी वयस्कों का टीकाकरण हो जायेगा. देखें मिलन शर्मा की ये रिपोर्ट.