कल जहांगीरपुरी की हिंसा में आठ पुलिसकर्मी और एक सिविलियन के घायल होने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आजतक ने ASI अरुण कुमार से बात की जो उस वक़्त घटनास्थल पर मौजूद थे जब ये हिंसा भड़की थी. उन्होंने हमें बताया की अचानक पथराव शुरू हो गया. कम से कम 500 से 1000 आदमी थे. उन्होंने बताया कि लोगों के पास चाक़ू भी थे और बुज़ुर्ग महिलाओं के पास भी पत्थर थे. अरुण कुमार पर भी ईंट और पत्थर से हमला हुआ था. आखिर ये हमला हुआ कैसे जानिये आजतक रिपोर्टर की ASI अरुण कुमार से बातचीत में. देखे ये वीडियो.