दिल्ली में शराब के ठेकों को लेकर सियासी जंग मची हुई है. बीजेपी दिल्ली की केजरीवाल सरकार को इस मामले में घेरने में जुटी हुई है. इस बीच सोशल मीडिया पर दो लड़कियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो खुलेआम शराब पीती दिख रही हैं, टोकने वालों को बुरा भला कह रही हैं. लोग इस वीडियो के जरिए दिल्ली सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस वीडियो को जब सर्च किया तो ये वीडियो ठाकुर प्रैंक नाम के फेसबुक पेज पर मिल गया. इस वीडियो को शुरू से देखें तो लड़कियां वाकई कुछ लोगों से बदतमीजी से बात करती हुई दिखाई दे रही हैं. लेकिन वीडियो के आखिरी हिस्से को देखने के बाद पता चला कि इस वीडियो को बाकायदा शूट किया गया है. ये लड़कियां बस ऐक्टिंग कर रही थीं. इनका मकसद लोगों को जागरूक करना था. देखें क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई.