अगर आप कैब में सफर कर रहे हों और अचानक ड्राइवर की तबीयत बिगड़ जाए तो आप क्या करेंगे? दिल्ली की हनी पिपल ने ऐसी ही स्थिति में अपनी सूझबूझ दिखाई. जब उनकी उबर कैब का ड्राइवर अचानक बीमार पड़ गया तो उन्होंने बिना घबराए खुद गाड़ी संभाली और अपने परिवार को सुरक्षित घर तक पहुंचाया.