scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में Corona की भयानक रफ्तार, Amit Shah ने हाई लेवल बैठक कर दिए ये निर्देश

Delhi में Corona की भयानक रफ्तार, Amit Shah ने हाई लेवल बैठक कर दिए ये निर्देश

दिल्ली में कोरोना के बढते रफ्तार से हड़कंप है. पिछले एक हफ्ते से लगातार सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. बिगड़ते हालात के बीच अब केंद्र सरकार ने दखल दिया है. अमित शाह ने रविवार को दिल्ली में कोरोना के हालात पर चर्चा की और कई निर्देश दिए. राजधानी में लगातार बढते मामलों पर चर्चा के लिए अमित शाह ने एक उच्च स्तरीय बैठक की. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के राज्य उपराज्यपाल अनिल बैजल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, एम्स के निदेशक डॉ संदीप गुलेरिया मौजूद रहे.

Airlift additional doctors and paramedical staff from the Central Armed Police Forces, organise additional medical equipment to tackle severe cases, double the RT-PCR testing capacity, provide 300 dedicated ICU beds.These are among the key directions given by Union Home Minister Amit Shah Sunday to combat the Covid crisis in Delhi, where a surge in cases has placed immense strain on the healthcare system with intensive care facilities filling up fast.

Advertisement
Advertisement