scorecardresearch
 
Advertisement

जरा सी बारिश में फिर पानी-पानी हुई राजधानी, यमुना में उफान से लोग परेशान, देखें

जरा सी बारिश में फिर पानी-पानी हुई राजधानी, यमुना में उफान से लोग परेशान, देखें

इन दिनों बारिश ने पूरे देशभर में कहर मचा रखा है. जगह-जगह से मानसूनी आफत की तस्वीरें सामने आ रहीं हैं. बेहिसाब बरसात ने देश के कई राज्यों में कोहराम मचा दिया है. शहरों में सैलाब है और मौसम की मार से आम लोगों की जिंदगी दुश्वार हो गई है. कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली का भी हो गया है. कुछ घंटों की बारिश में ही दिल्ली आज फिर पानी-पानी हो गई. रविवार के कारण सड़कों पर जाम का जंजाल तो नहीं दिखा लेकिन कई इलाके लबालब हो गए. मौसम विभाग की माने तो अभी 4 दिनों तक दिल्ली पर यूं ही काले बादल मंडराते रहेंगे. दिल्ली में यमुना भी उफान पर है. इस मॉनसून में अब तक दिल्ली में करीब 90 फीसदी बारिश हो चुकी है. देखिए राजधानी का हाल.

Delhi and the National Capital Region witnessed heavy rainfall on Sunday. Due to heavy rain, several areas of the national capital witnessed waterlogging. Even the posh areas of Delhi were also flooded. Watch the video to know the situation in Delhi.

Advertisement
Advertisement