दिल्ली में आज भारी बारिश होने से निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है. जलभराव के कारण दिल्ली से लेकर गुरुग्राम तक शहर के कई हिस्सों में यातायात बाधित हुआ. भारी बारिश के कारण सड़कों से लेकर फुटपाथ और घर के हिस्से तक पानी ही पानी दिखाई दिया. सड़कों पर लबालब पानी के बीच गाड़ियों की रफ्तार भी थम गई. इस वीडियो में देखेंगे कि दिल्ली के गोल्फ लिंक इलाके में लोगों को घरों से वाइपर से पानी निकालते देखा गया. बता दें कि गोल्फ लिंक दिल्ली के पॅाश इलाकों में जाना जाता है. भारी बारिश के कारण सड़कों पर भारी यातायात जाम लग गया. देखें आजतक संवाददाता अभिषेक आनंद की ये रिपोर्ट.