आधा हिन्दुस्तान ठंड से कांप रहा है. कोहरा इतना घना है कि कई इलाकों में विजिविलिटी जीरो हो गयी है. ट्रेन और हवाई उड़ानें प्रभावित हैं. सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं. सुबह सात बजे तक दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिविलिटी जीरो दर्ज की गई जिसकी वजह से कई उड़ानों में देरी हुई.
Half of India is shivering with cold. The fog is so dense that visibility has become zero in many areas. Trains and air flights are affected. Vehicles are moving on the roads. Visibility was zero at Delhi's IGI Airport till 7 am due to which many flights were delayed.