scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में Pollution क्यों बनकर रह गई लाइलाज बीमारी? पर्यावरण मंत्री ने दिया जवाब

Delhi में Pollution क्यों बनकर रह गई लाइलाज बीमारी? पर्यावरण मंत्री ने दिया जवाब

राजधानी दिल्ली लगातार प्रदूषण की मार झेल रही है. धूल, धुआं की वजह से बने स्म़ॉग के चलते दिल्ली की हवा बेहद खराब है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. आंखों में जलन की शिकायतें आ रही हैं. औसत एक्यूआई 386 है यानी कल से कुछ बेहतर. लेकिन सेहत के लिहाज ये भी खतरनाक ही है. दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाके भी जहरीली हवा की चपेट में हैं. ये जहरीली हवा हर उम्र के लोगों की सेहत को नुकसान पहुंचा रही है. लेकिन कोरोना संक्रमण का शिकार होने वाले लोगों के लिए ये मुसीबत बढ़ाने वाली है. राजधानी में प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार के एक्शन प्लान के बारे में भी बताया. देखिए.

According to the latest data updated by the Central Pollution Control Board (CPCB), several of its stations across the capital continue to have "severe" category air quality. Supreme Court has also recommended the Centre and the Delhi government impose a two-day lockdown in the city in wake of the extreme pollution levels. Delhi's Environment Minister Gopal Rai had an exclusive conversation with Aajtak over the issue. Watch this video.

Advertisement
Advertisement