scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Violence: जहांगीरपुरी में कैसे भड़की हिंसा कौन जिम्मेदार, देखें FIR की कॉपी में क्या-क्या?

Delhi Violence: जहांगीरपुरी में कैसे भड़की हिंसा कौन जिम्मेदार, देखें FIR की कॉपी में क्या-क्या?

दिल्ली जहांगीरपुर हिंसा मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में दर्ज FIR के मुताबिक, शोभा यात्रा शांति से चल रही थी. जामा मस्जिद के पास यात्रा पहुंची तो अंसार नाम का शख्स 4-5 लड़कों के साथ आया और शोभा यात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा, यहीं से हुई बवाल की शुरुआत हुई. FIR में शोभा यात्रा पर पथराव और फायरिंग का भी जिक्र किया गया है. वहीं, पुलिस को हिंसा से जुड़े 100 वीडियो मिले हैं. वीडियो के जरिए उपद्रवियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने भीड़ के खिलाफ FIR दर्ज कर दी है, इस रिपोर्ट में देखें पूरी डिटेल्स

The FIR also mentions stone pelting and firing on Shobha Yatra. At the same time, the police have got 100 videos related to violence. Efforts are being made to identify the miscreants through the video. See full details in this report

Advertisement
Advertisement