दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर हर राजनीतिक पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है. इस बीच दिल्ली में AAP पर BJP का एक और स्टिंग अटैक हुआ है. कई अहम मुद्दों पर चुनावी जंग लड़ा जा रही है जिसमें भ्रष्टाचार, झूठ शामिल हैं. इस बीच जब ये सवाल उठा कि क्यों जनता एक बार चुनेगी बीजेपी तो देखें बोले मनजिंदर सिंह सिरसा.
It's a season of big-ticket state elections attracting much of public spotlight. But here is why Delhi should take the upcoming MCD polls seriously. Watch this video to know what Manjinder Singh Sirsa Have to say on this.