scorecardresearch
 
Advertisement

Corona in Delhi: अगर वीकेंड कर्फ्यू से नहीं हुआ कोरोना कंट्रोल, तो लगेगा Lockdown?

Corona in Delhi: अगर वीकेंड कर्फ्यू से नहीं हुआ कोरोना कंट्रोल, तो लगेगा Lockdown?

दिल्ली में 55 घंटे की इस सख्त पाबंदी के बीच सड़कों और बाज़ारों में कोई नहीं दिख रहा है. दिल्ली में कोरोना की बढ़ती संक्रमण दर फिलहाल ये बता रही है कि अब एक कोरोना संक्रमित मरीज़ करीब 19 से ज़्यादा लोगों को संक्रमित कर सकता है और इस मुश्किल वक्त में जनता को बचाने के लिए ही दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत शुक्रवार से हो चुकी है. दिल्ली में 20 अप्रैल 2021 को कोरोना पीक पर था. एक दिन में दिल्ली में 28,395 केस आए थे और फौरन दिल्ली में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी. हो सकता है कि आज कल में ही कोरोना के आकंड़े दूसरी लहर में पीक के आंकड़े को पार कर जाएं. अब सवाल ये है अगर वीकेंड कर्फ्यू से भी दिल्ली में कोरोना कंट्रोल नहीं हुआ तो क्या संपूर्ण लॉकडाउन को सामना करना पड़ेगा? देखें वीडियो.

In Delhi, streets and markets are left deserted amid this strict 55-hour curfew. The rising infection rate of corona in Delhi is currently telling that now a corona infected patient can infect more than 19 people and to save people in this difficult time, a weekend curfew has been imposed in Delhi from Friday. But the major question is that will there be a lockdown if the weekend curfew will not seem effective? Watch this video to know.

Advertisement
Advertisement