scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: पति से हुआ झगड़ा तो बच्चों को मार डाला! खुद भी फांसी लगाकर दे दी जान

Delhi: पति से हुआ झगड़ा तो बच्चों को मार डाला! खुद भी फांसी लगाकर दे दी जान

दिल्ली से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. शकूरपुर में एक मह‍िला ने अपने दो बच्चों की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली है. पुलिस के मुताबिक मां ने पहले बच्चों को पंखे से लटकाया और उसके बाद खुद फांसी लगा ली. पुलिस अब इस बात को पता कर रही है कि क्यों इस महिला ने ये कदम उठाया. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, कल इस महिला का अपने पति से घर जाने को लेकर झगड़ा हुआ था. शाम को जब पति घर आया तो उसने देखा कि महिला और दोनों बच्चे पंखे से लटके हैं. बाद में पड़ोसियों की मदद से घर के दरवाजे को तोड़ा गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

In a heart wrenching incident in Delhi, a mother killed her two children and later died by suicide herself. The police are investigating the case to know what made the woman kill her children and commit suicide. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement