दिल्ली में यमुना के जल स्तर ने 10 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है. दिल्ली में यमुना नदीं का पानी 207.37 मीटर पर बह रहा है. जबकि खतरे का निशान 205.33 है. अब डर है कि 1978 का 207.49 मीटर के रिकार्ड को पार कर ना जाए. इस बारे में दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आजतक से बात की.