scorecardresearch
 
Advertisement

यमुना का पानी बना जानलेवा, TDS 700 के पार, खतरे में पड़ा मछलियों का जीवन

यमुना का पानी बना जानलेवा, TDS 700 के पार, खतरे में पड़ा मछलियों का जीवन

यमुना नदी की स्थिति चिंताजनक हो गई है. पानी का रंग और गंध इसकी गंभीर प्रदूषण की ओर इशारा करते हैं. टीडीएस मीटर से जांच में पानी का टीडीएस स्तर 700 के करीब पाया गया, जो पीने योग्य पानी के मानक 150 से कहीं अधिक है. यमुना में ऑक्सीजन की कमी हो गई है, जिससे जलीय जीवन खतरे में है. देखें.

Advertisement
Advertisement