scorecardresearch
 
Advertisement

Yamuna का जहरीला झाग और उसमें स्नान करतीं व्रती महिलाएं, देखने वाले भी दंग

Yamuna का जहरीला झाग और उसमें स्नान करतीं व्रती महिलाएं, देखने वाले भी दंग

दिवाली के बाद पहले दिल्ली के हवा ज़हरीली हुई और अब छठ के महापर्व पर यमुना में ज़हर झाग बनकर तैर रहा है. जैसे ही इस ज़हरीले झाग में छठ की व्रती महिलाओं ने स्नान किया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ़ सियासी यलगार छेड़ दी. मनोज तिवारी तो बोट लेकर कालंदी कुंज यमुना घाट पर पहुंच गए और समूची दिल्ली को यमुना का ज़हर दिखाने लगे. लेकिन इसका जवाब केजरीवाल सरकार ने दिया और मैली यमुना का मुजरिम हरियाणा की बीजेपी सरकार को बता दिया. देखें वीडियो.

Devotees were seen taking a dip in the Yamuna river near Kalindi Kunj in Delhi on the first day of Chhath puja today as alarming white, toxic foam covered the river. The hazardous foam seen floating on the Yamuna river was caused due to increased ammonia levels and high phosphate content, a result of industrial pollutant discharge into the river. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement