गुजरात के बनासकांठा में राजस्थान परिवहन निगम की बस और बोलेरो की भीषण टक्कर हो गई जिसमें दो बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई. यह हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो से शवों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी. मृतकों की पहचान अमीरगढ़ तालुका के घनपुरा वीरमपुर गांव के निवासियों के रूप में हुई है.
महाशिवरात्रि से एक दिन पहले द्वारका के भीड़भंजन महादेव मंदिर से शिवलिंग चोरी होने की घटना सामने आई। चोरी के बाद इसे समुद्र में फेंके जाने की आशंका जताई गई, लेकिन जांच में पता चला कि साबरकांठा के एक परिवार ने इसे अपने घर में स्थापित किया। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है।
सूरत के सारोली इलाके में एक सीएनजी बस में अचानक आग लग गई. बस धू-धू कर जलने लगी, लेकिन सभी यात्री समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी.
गुजरात बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. इस वर्ष परीक्षा दो सप्ताह पहले आयोजित की जा रही है, जिससे रिजल्ट भी जल्दी आने की संभावना है. राज्य भर में लगभग 14.30 लाख विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं. अहमदाबाद में दसवीं के 54,000 और बारहवीं के 50,000 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का गुलाब के फूल से स्वागत किया जा रहा है. देखें आज तक संवाददाता अतुल तिवारी की ये खास रिपोर्ट.
गुजरात बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आज शुरू हो गई हैं. अहमदाबाद में दसवीं के 54,000 और बारहवीं के 50,000 छात्र परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का स्वागत गुलाब के फूल के साथ किया जा रहा है और कलेक्टर ने स्वयं छात्रों का स्वागत कर शुभकामनाएं दीं. सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे और पुलिस की व्यवस्था है.
गुजरात के नर्मदा में शराब तस्करी के जुगाड़ का अनोखा ही मामला सामने आया है. यहां पर एक सेंट्रो कार में जिस तरह से शराब को छुपाया गया उसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. पुलिस ने कार पकड़ी को पाया कि इसकी बैक लाइट के अंदर कई बोतलें फिट थीं.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि बुजुर्ग ने उसे चॉकलेट का लालच देकर बुलाया था और फिर बिल्डिंग के बेसमेंट में ले जाकर मुंह दबाकर दुष्कर्म किया. साथ ही धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो जान से मार देगा.
सूरत के रिंगरोड इलाके में मंगलवार दोपहर को टेक्सटाइल्स मार्केट के बेसमेंट में आग लगी थी, जिसपर शाम तक काबू पाया गया. अगले दिन बुधवार की सुबह फिर मार्केट में आग लग गई, जिसके कारण लोग दहशत में आ गए. आग बुझाने में फायर ब्रिगेड के करीब 150 जवान जुटे. देखें गुजरात आजतक.
nakli ghee: गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा इलाके में एक डेयरी प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी के कैंपस से 4,000 किलो मिलावटी घी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 17.5 लाख रुपये बताई जा रही है.
Shivling stolen in Dwarka: शिवरात्रि से एक दिन पहले समुद्र तट पर स्थित प्राचीन भीडभंजन भवानीश्वर महादेव मंदिर से शिवलिंग चोरी हो गया. पुलिस इस संदेह पर भी जांच कर रही है कि किसी ने शिवलिंग को समुद्र में तो नहीं फेंक दिया था, इसलिए समुद्र के अंदर भी तलाशी की जा रही है.
गुजरात के राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर मालियासण गांव के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. ऑटो में नवापुर गांव का परिवार शादी में जा रहा था. हादसे में तीन महिलाएं और तीन पुरुष मारे गए, जबकि ऑटो चालक गंभीर घायल है. ट्रक चालक फरार हो गया है.
गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में समंदर किनारे स्थित एक प्राचीन मंदिर से शिवलिंग चोरी होने की घटना सामने आई है. यह घटना महाशिवरात्रि से एक दिन पहले मंगलवार को हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.
राजकोट के एक मॉल में फूड चेन की लापरवाही से शाकाहारी परिवार की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची. ऑनलाइन ऑर्डर किए गए वेज बर्गर की जगह नॉनवेज बर्गर डिलीवर हो गया, जिसे परिवार के एक सदस्य ने अनजाने में खा लिया. इसके बाद आहत ग्राहक ने तुरंत संबंधित आउटलेट और डिलीवरी सेवा से शिकायत की.
गुजरात विधानसभा में क्यों डॉक्टर और मरीज बनकर पहुंचे कांग्रेस के विधायक, गांधीनगर में क्यों प्रदर्शन पर उतरे TET-TAT कैंडिडेट्स और वडोदरा में कैसे हुआ बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश. दिखाएंगे हर बड़ी और अहम खबर. देखें यूके और यूएस में रहने वाले हमारे खास दर्शकों के लिए, गुजरात आजतक के इस स्पेशल बुलेटिन में.
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर राकेश जोशी ने कहा, ब्रेनडेड भरत पटेल का अंगदान 178वां अंगदान था. लिवर और दोनों किडनियां जरूरतमंद मरीजों में ट्रांसप्लांट की जाएंगी.
अहमदाबाद के मणिनगर स्थित हेब्रोन स्कूल में सातवीं के छात्र को शिक्षिका ने बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी पीठ लाल हो गई. परिजनों की शिकायत पर स्कूल प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षिका रूबीना को बर्खास्त कर दिया. जिला शिक्षा अधिकारी ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है और स्कूल को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है.
वडोदरा पुलिस ने सावली के पास एक झोंपड़ी में चल रहे ड्रग्स के कारोबार का पर्दाफाश किया है. यहां से कुल 3.40 करोड़ रुपए कीमत की 3.3 किलो तैयार ड्रग मेफेड्रोन जब्त की गई है.
सूरत के लसकाना इलाके में एक कार चालक द्वारा दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी गई. जिससे 3 लोगों की मौत हो गई. यह घटना पास लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है.
गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में लिंबडी-राजकोट हाईवे पर डंपर और मिनी ट्रैवलर की भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसा मोरवड गांव के पास पुल पर हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और जांच शुरू कर दी है.
गुजरात के वडोदरा (Vadodara) में भांजे ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने मामा के साथ ठगी कर ली. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कनाडा का वीजा दिलाने के नाम पर 2.70 करोड़ रुपये ठग लिए. इस मामले में पीड़ित ने अपनी चचेरी बहन और भांजे के खिलाफ पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अहमदाबाद के स्टील कारोबारी सुमित ग्रोवर को एक अज्ञात महिला की फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करना भारी पड़ गया. महिला ने विश्वास जीतकर उन्हें वेबुल नामक क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में ₹1.92 करोड़ निवेश करवाए. जब रकम वापस नहीं मिली और महिला ने नंबर बदल लिया, तब व्यापारी को ठगी का अहसास हुआ. फिर साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई.