पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. संक्रमित होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. देश के तमाम बड़े अस्पतालों में भी कोरोना के रोगियों का इलाज चल रहा है. इसी बीच गुजरात के वडोदरा स्थित उस अस्पताल में आग लग गई, जिसमें कोरोना रोगियों का इलाज चल रहा था.
(रिपोर्ट: गोपी घांघर)
दरअसल, गुजरात के वडोदरा में मंगलवार को शाम सात बजे सरकार द्वारा संचालित एसएसजी अस्पताल में आग लग गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने यह जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि इस अस्पताल में कोविड-19 के लगभग 300 रोगियों का इलाज चल रहा है.
आईसीयू वार्ड 2 में यह घटना हुई है. आग लगने पर अस्पताल स्टाफ ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बेकाबू होने पर दमकल विभाग को जानकारी दी गई तब आग पर काबू पाया गया. ऐसी आशंका है कि ये आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी है. वार्ड के लगभग 45 मरीजों को सही सलामत निकाल लिया गया है, कोई हताहत नहीं हुआ है.
मंत्री नितिन पटेल ने आगे कहा कि यह मामूली आग थी, जिसे काबू में कर लिया गया है. प्रभावित वार्ड से और नजदीकी वार्ड से सभी रोगियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था.