scorecardresearch
 
Advertisement
गुजरात

Gandhi Nagar Railway Station: रेलवे स्टेशन पर बना आलीशान फाइव स्टार होटल, देखें ये खास तस्वीरें

Gandhi Nagar Railway Station five star Hotel
  • 1/8

गुजरात के गांधीनगर में एक पांच सितारा होटल (Five Star Hotel) बनाया गया है. आप सोच रहे होंगे कि इसमें खास क्या है. खास बात ये है कि इस ये पांच सितारा होटल रेलवे स्टेशन पर बना है. इतना ही नहीं इस रेलवे स्टेशन को भी कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. 

Gandhinagar Railways Station
  • 2/8

देश में ऐसा पहली बार है जब रेलवे स्टेशन को पांच सितारा होटल और कई सुविधाएं दी गई हो. रेलवे स्टेशन पर बने पांच सितारा होटल का उद्घाटन 16 जुलाई को करेंगे. इतना ही नहीं आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ खूबसूरत लाइट्स भी लगाई गई हैं. जो इसकी सुंदरता को और बढ़ा रही हैं. 

Gandhi Nagar Railway Station
  • 3/8

ये होटल गांधीनगर की सबसे ऊंची बिल्डिंग है. इस बिल्डिंग से आप महात्मा मंदिर और विधानसभा को देख पाएंगे. इतना ही नहीं यहां से आप महात्मा मंदिर और दांडी कुटीर पैदल जा सकते हैं.
 

Advertisement
Gandhinagar train station
  • 4/8

यहां आने वाले यात्रियों को अब होटल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. रेलवे स्टेशन से ही होटल में जाने के लिए रास्ता बनाया गया है. आधुनिक सुविधाओं के साथ ही यहां प्राथमिक उपचार के लिए एक छोटा सा अस्पताल बनाया गया है. 
 

5 star hotel on railway station
  • 5/8

स्टेशन पर होटल में जाने के लिए बनाए गए गेट की मदद से यात्री ट्रेन से उतर कर सीधे होटल में पहुंचेंगे. टिकट विंडो के पास ही लिफ्ट और एस्कलेटर लगाया गया है जिसकी मदद से लोग आराम से यहां पहुंच पाएंगे.
 

Five Star Hotel Near Gandhinagar railway station
  • 6/8

रेलवे स्टेशन के ऊपर बने इस फाइव स्टार होटल में 300 रूम का है. इस होटल को लीला ग्रुप के जरिए चलाया जाएगा. इसके अलावा इसकी खाय बात ये है कि ये गांधीनगर की सबसे ऊंची इमारत है. 
 

Gandhinagar railway
  • 7/8

वहीं, स्टेशन परिसर पर बनी इस बिल्डिंग में एंट्री गेट, बुकिंग, लिफ्ट-एस्कलेटर, खाने-पीने के स्टॉल और बुक स्टॉल भी मौजूद हैं.

five star hotel in gandhinagar
  • 8/8

स्टेशन की दीवारों पर कुछ अलग-अलग मोन्युमेन्ट की पेंटिंग बनाई गई है. इसमें से अयोध्या के राम मंदिर की बनी तस्वीर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है. 
 

Advertisement
Advertisement