scorecardresearch
 
Advertisement
गुजरात

झुग्गी में रहते हैं अहमदाबाद के मेयर, सादगी से भरा है जीवन, Photos

अहमदाबाद के नए मेयर का सादा जीवन
  • 1/5

किरीट परमार ने गुजरात के अहमदाबाद के नए मेयर का पद संभाल लिया. वो संघ के स्वयंसेवक रहे हैं और दो बार पार्षद भी रह चुके हैं. किरीट परमार अहमदाबाद में छोटे से मकान में रहते हैं, जिसने भी घर और उनका रहन सहन देखा वो चौंक गया. ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी ने किरीट परमार को मेयर जैसा बड़ा पद देकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि कोई भी व्यक्ति मेहनत और काम के दम पर बड़े पदों तक पहुंच सकता है. 

(फोटो- उज्जवल ओझा)

अहमदाबाद के नए मेयर का सादा जीवन
  • 2/5

अहमदाबाद के ठक्करबापानगर इलाके में नए मेयर किरीट परमार का घर है. साधारण जीवन जीने वाले किरीट परमार एक छोटी सी झुग्गी में रहते हैं और पूरे गुजरात में उनकी सादगी की चर्चा हो रही है. 

अहमदाबाद के नए मेयर का सादा जीवन
  • 3/5

ऐसा नहीं है कि किरीट परमार की इस पद के लिए एंट्री पैराशूट से हुई है. इससे पहले वो दो बार पार्षद रह चुके हैं. बावजूद इसके उनके घर में सिर्फ रोज में इस्तेमाल होने वाली चीजों के अलावा कुछ नहीं है. जब आजतक की टीम ने उनके घर का जायजा लिया तो उनके घर में बैठने के लिए एक सोफा और खाने पानी की चीजों के अलावा कुछ नहीं मिला. वो मटके का पानी पीते हैं इसलिए उनके घर में फ्रीज तक नहीं है.   

Advertisement
अहमदाबाद के नए मेयर का सादा जीवन
  • 4/5

किरीट परमार रोजाना संघ की शाखा में जाते हैं और वो बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े रहे हैं. वो नियमित रूप से शाखा जाते रहते हैं. किरीट का कहना है कि वो आरएसएस की विचारधारा से जुड़े हुए हैं. किरीट परमार ने शादी नहीं की है. उन्होंने संघ के नियमों का पालन करते हुए आजीवन अविवाहित रहने का निर्णय लिया है. किरीट परमार ने बुधवार की सुबह को ही अहमदाबाद के मेयर का पद संभाला है. 

अहमदाबाद के नए मेयर का सादा जीवन
  • 5/5

जब किरीट परमार से इस बारे में पूछा गया कि बिना परिवार के वो कैसे रह लेते हैं तो उन्होंने कहा कि आरएसएस से जुड़ने के बाद मेरा एक ही लक्ष्य रह गया था और वो था समाज और देश की सेवा करना. बस इसी के चलते मैंने आजीवन अविवाहित रहने का फैसला किया और सालों से अपनी इस झुग्गी में रहता आ रहा हूं. 

Advertisement
Advertisement