scorecardresearch
 
Advertisement
गुजरात

पेंट, पोस्टर, नए बेड... मोरबी के जिस अस्पताल में घायलों से मिले PM मोदी उसकी यूं बदली तस्वीर

मोरबी में पीएम मोदी
  • 1/9

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात दौरे पर थे. पुल टूटने से जहां हादसा हुआ वहां मोदी गए. उन्होंने अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात भी की. लेकिन पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर जो तैयारी की गई, उसको लेकर प्रशासन सवालों के घेरे में है.

मोरबी का अस्पताल
  • 2/9

इस समय कुछ तस्वीरें वायरल हो गई हैं. उन तस्वीरों में दिख रहा है कि पीएम के आने से पहले ही मोरबी के सिविल अस्पताल का रूप पूरी तरह बदल दिया गया था. रंग पुताई की जा रही थी और जगह-जगह साफ-सफाई का काम चल रहा था.

मोरबी का अस्पताल
  • 3/9

जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें नए बेड साफ देखे जा सकते हैं. बेड पर डलने वाली बेडशीट्स को भी बदल दिया गया है. इसके अलावा जमीन भी एकदम चमका दी गई है. ये सबकुछ आनन-फानन में पीएम के आने से पहले किया गया.

Advertisement
मोरबी में पीएम मोदी
  • 4/9

आम आदमी पार्टी की तरफ से तो बकायदा वीडियो शेयर किए गए थे. उन वीडियो में कुछ कर्मचारी अस्पताल की दीवार पर नया पेंट लगा रहे थे. आप ने ट्वीट कर कहा था कि पीएम मोदी के फोटोशूट के दौरान बिल्डिंग की पोल ना खुल जाए, इसलिए ये रंग-पुताई की जा रही.

मोरबी का अस्पताल
  • 5/9

कांग्रेस ने भी आरोप लगाया कि PM मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका इंतजाम हो रहा था. अभी तक बीजेपी की तरफ से इन आरोपों पर कोई सफाई पेश नहीं की गई है. 

मोरबी में पीएम मोदी
  • 6/9

बड़ी बात ये भी रही कि पीएम मोदी के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले प्रशासन ने उस बोर्ड को भी ढक दिया जिस पर ओरेवा कंपनी का नाम लिखा हुआ था. ये वहीं कंपनी है जिसने मोरबी ब्रिज के मरम्मत का काम किया था.

मोरबी में पीएम मोदी
  • 7/9

बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया. उनके साथ राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद थे. उनकी तरफ से अधिकारियों से भी बात की गई है और उन लोगों से भी सवाल-जवाब रहा जिन्होंने हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन किया था.

मोरबी में पीएम मोदी
  • 8/9

सिविल अस्पताल में जब पीएम पहुंचे, घायलों का दर्द जान वे काफी दुखी हुए. उन्होंने कई पीड़ितों से अस्पताल में बातचीत की, उनका हालचाल लिया. बच्चों से भी पीएम बात करते देखे गए. वहां खड़े डॉक्टर भी पीएम को घायलों की स्थिति के बारे में बता रहे थे.

मोरबी में पीएम मोदी
  • 9/9

वैसे पीड़ितों से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की थी. उस मुलाकात में पीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस मामले की विस्तृत जांच होना जरूरी है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement