उद्योगपति मुकेश अंबानी महाशिवरात्रि के पर्व पर गुजरात के सोमनाथ मंदिर गए हैं. वे अपने बेटे आकाश अंबानी के साथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे. उनके दर्शन की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वे शिव भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं.
सोमनाथ मंदिर में जब मुकेश अंबानी दर्शन करने पहुंचे, मंदिर ट्रस्ट के चेयरमेन पीके लहरी और सेक्रेटरी योगेंद्र भाई देसाई ने उनका स्वागत किया. भारी सुरक्षा के बीच में उन्हें मंदिर परिसर में ले जाया गया और पूजा अर्चना की गई.
सोमनाथ मंदिर के ट्रस्ट को मुकेश अंबानी की तरफ से 1.5 करोड़ रुपये की डोनेशन भी दी गई है. मंदिर की तरफ से भी उन्हें एक भेंट मिली है. इससे पहले भी उद्योगपति द्वारा इसी तरह से कई मंदिरों को करोड़ों की डोनेशन दी गई है.
जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें मुकेश अंबानी ने अपने बेटे के साथ भगवान शिव का रीति-रिवाज के साथ अभिषेक किया है. उनकी तरफ से हर परंपरा का श्रद्धा से पालन किया गया.
इससे पहले भी मुकेश अंबानी कई हिंदू त्योहारों पर इसी तरह मंदिर दर्शन के लिए गए हैं. कई सालों से ऐसा देखा गया है कि उद्योगपति हर त्योहार पर ऐसे ही भक्ति में डूबे नजर आते हैं. उन्हें कई मौकों पर सिद्धि विनायक मंदिर जाते भी देखा गया है.
पिछले साल मुकेश अंबानी इसी तरह आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर गए थे. वहां भी उनकी भक्ति देखने को मिली थी और उन्होंने उस मंदिर को भी 1.5 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था.