गुजरात के राजकोट में 10 दिनों की एक बच्ची के नाम पैन कार्ड बना है. वह देश में सबसे कम उम्र की पैन कार्ड धारक बन गई है.
बच्ची के पिता अपूर्व मोदी और मांग आशिनबेन मोदी के अनुसार उनकी बेटी के नाम का पैन कार्ड नंबर मिला है. बच्ची बीते 21 अक्टूबर को पैदा हुई थी. उसका नाम 'आहना मोदी' रखा गया है.
अपूर्व मोदी ने कहा, ‘मैं अपनी बच्ची को कुछ खास तोहफा देना चाहता था. राजकोट नगर निगम के अधिकारियों ने जल्द से जल्द बर्थ सर्टिफिकेट हासिल करने में मेरी मदद की.’ बर्थ सर्टिफिकेट के आधार पर पैन कार्ड के लिए आवेदन किया गया.