अहमदाबाद के राजकोट हाइवे पर ट्रक और टैंपो के बीच टक्कर हो जाने से 14 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोग बुरी तरह से घायल हैं. ये लोग राजकोट के पास सोखडा गांव के रहने वाले थे, जो दिवाली के छुट्टी के पर पंचमहल जिले के पावागढ़ से दर्शन कर लौट रहे थे.
सोखडा के छह परिवार के 18 लोग टैंपो में पावागढ़ से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंपो ट्रक के अंदर घुस गया था. इस खतरनाक हादसे में 14 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिसमें 12 बड़े और दो बच्चे शामिल हैं.
तीन हजार लोगों की बस्ती वाले छोटे से गांव सोखडा में 14 लोगों की मौत के चलते मातम छा गया है. इतना ही नहीं मरने वाले 9 लोग एक ही परिवार से थे.