scorecardresearch
 

ट्रक और टैंपो के बीच टक्कर में 14 लोगों की मौत, 3 घायल

तीन हजार लोगों की बस्ती वाले छोटे से गांव सोखडा में 14 लोगों की मौत के चलते मातम छा गया है. इतना ही नहीं मरने वाले 9 लोग एक ही परिवार से थे.

Advertisement
X
ट्रक और टैंपो की टक्कर
ट्रक और टैंपो की टक्कर

Advertisement

अहमदाबाद के राजकोट हाइवे पर ट्रक और टैंपो के बीच टक्कर हो जाने से 14 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोग बुरी तरह से घायल हैं. ये लोग राजकोट के पास सोखडा गांव के रहने वाले थे, जो दिवाली के छुट्टी के पर पंचमहल जिले के पावागढ़ से दर्शन कर लौट रहे थे.

सोखडा के छह परिवार के 18 लोग टैंपो में पावागढ़ से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंपो ट्रक के अंदर घुस गया था. इस खतरनाक हादसे में 14 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिसमें 12 बड़े और दो बच्चे शामिल हैं.

तीन हजार लोगों की बस्ती वाले छोटे से गांव सोखडा में 14 लोगों की मौत के चलते मातम छा गया है. इतना ही नहीं मरने वाले 9 लोग एक ही परिवार से थे.

Advertisement
Advertisement