scorecardresearch
 

दोस्ती फिर प्यार... मिलने के बहाने किडनैप की गई नाबालिग, तीन राज्यों की पुलिस ने यूं बचाई लड़की

नवसारी से एक 14 साल की नाबालिग लड़की को किडनैप किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस को इस दौरान पता चला कि लड़की स्नैपचैट के जरिए उत्तर प्रदेश के रहने वाले समीर पठान से संपर्क में थी. उसने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर मिलने के लिए बुलाया और किडनैप कर लिया.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

गुजरात के नवसारी से एक 14 साल की नाबालिग लड़की को किडनैप किए जाने का मामला सामने आया है. आरोपी ने लड़की के पिता से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. लेकिन महज 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किडनैपर को पकड़ लिया और लड़की को सकुशल परिजनों को सौंप दिया. 

Advertisement

पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक व्हाट्सएप कॉल आया. जिसमें आरोपी ने कहा कि उनकी बेटी को अगवा किया गया है और अगर उसे छुड़ाना है तो एक करोड़ की फिरौती देनी पड़ेगी. इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और जांच शुरू कर पुलिस ने लड़की के पिता से फिरौती मांगने वाले के साथ बातचीत जारी रखने को कहा. 

14 साल की लड़की का किडनैप कर मांगे 1 करोड़ रुपये

पुलिस को इस दौरान पता चला कि लड़की स्नैपचैट के जरिए उत्तर प्रदेश के रहने वाले समीर पठान से संपर्क में थी. उसने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर अपने पास मिलने बुलाया था. लड़की अकेले नवसारी से सूरत उससे मिलने पहुंची जहां उसने लड़की को किडनैप कर लिया. फिर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने लगा. 

पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद लेकर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और राजस्थान पुलिस का संपर्क कर किशोरी को बचाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक आरोपी लड़की को लेकर दिल्ली पहुंच चुके थे. इसके बाद नवसारी पुलिस ने दिल्ली स्पेशल सेल की मदद ली पर तब तक वो वहां से यूपी के लिए रवाना हो चुके थे. फिर यूपी एसटीएफ का भी संपर्क किया और मुरादाबाद के पास ही दो अपहरणकर्ताओं के साथ किशोरी को बस से दबोच लिया.

Advertisement

किडनैपर लड़की को तीन राज्यों लेकर घूमे

इस मामले पर सूरत के रेंज आईजी वि. चंद्रशेखर का कहना है कि अभी पुलिस मुख्य आरोपी के साथ ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मुद्दे पर भी जांच कर रही है. नवसारी पुलिस ने जिस तरह सिर्फ 48 घंटे में तीन राज्यों की पुलिस का संपर्क कर किशोरी को बचाया वह काबिले तारीफ है. 

48 घंटे के अंदर पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया

पुलिस ने लड़की के पिता को अपहरणकर्ताओं के साथ लगातार बातचीत जारी रखने को कहा था और ₹15000 फिरौती के तौर पर ऑनलाइन ट्रांसफर भी किए गए थे. ताकि किडनैपर्स  को भरोसा रहे कि उन्होंने पुलिस का संपर्क नहीं किया.सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों को फंसा कर उनको अगवा किया जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement