गुजरात से पकड़े गए 2 संदिग्धों को अहमदाबाद ATS ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. दोनों संदिग्ध गुजरात के सोनगढ़ चेक पोस्ट से धरे गए थे. ये महाराष्ट्र की
सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
दरअसल, उधमपुर हमले में जिंदा पकड़े गए आतंकी नवेद से जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने स्केच जारी किए थे. पहले ऐसा दावा किया गया कि इन संदिग्धों का हुलिया जारी किए गए स्केच से मिलता है.
NIA ने जारी किए थे स्केच
NIA ने पाकिस्तानी आतंकी नवेद के 2 फरार सहयोगियों के स्केच जारी किए थे. NIA ने इससे जुड़ी जानकारी देकर इन्हें गिरफ्तार करवाने में मदद करने वाले के लिए 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी.
NIA ने कहा था कि उसने जरघान उर्फ मोहम्मद भाई और अबू ओकाशा पर 5-5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. जरघान की उम्र 38 से 40 साल के बीच है और अबू ओकाशा की उम्र 17-18 साल है.
NIA के मुताबिक, जिन आरोपियों का स्केच जारी हुआ है, वे नवेद के सहयोगी हैं. नवेद को बीते 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बीएसएफ दस्ते पर बोले गए हमले में जिंदा गिरफ्तार किया गया था.