सूरत शहर के एक होटल में शुक्रवार रात चल रही महिलाओं की किटी पार्टी में पुलिस ने छापा मारा. छापे के दौरान कुछ महिलाएं नशे की हालत में पाई गईं. पुलिस ने 41 महिलाओं को हिरासत में लिया. इनमें से 21 नशे की हालत में पाई जाने पर उनका न्यू सिविल अस्पताल में मेडिकल चैक-अप करवाया गया. बताया जा रहा है कि इनमें शहर के उद्यमियों के परिवार की महिलाएं शामिल हैं.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डूमस रोड पर पीपलोद में होटल ऑस्टियर में किटी पार्टी की आड़ में महिलाओं की शराब पार्टी चल रही है. पुलिस ने छापा मारा तो वहां शराब की महफिल चल रही थी. जांच के बाद मौके पर मौजूद 41 में से 21 महिलाओं को जांच के लिए न्यू सिविल अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस के मुताबिक, सभी महिलाओं ने शराब पी रखी थी. अधिकतर महिलाएं उद्यमी परिवार की बताई जा रही हैं. पुलिस के छापे के बाद उमरा थाने पर बड़ी संख्या में उद्यमी और रसूखदार लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने प्रोहिबिशन का मामला दर्ज कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया था, जहां कोर्ट ने सभी महिलाओं को ज़मानत पर रिहा कर दिया है.