गुजरात में सूरत नगर निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन से गदगद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को सूरत दौरे पर पहुंचे. अरविंद केजरीवाल ने सूरत में रोड शो किया.
इस रोड शो में बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ी. अरविंद केजरीवाल रोड शो से पहले जीत हासिल करने वाले सभी 27 पार्षदों से भी मिले. सूरत पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए पार्षदों से मुलाकात की. पार्षदों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सूरत में उनकी पार्टी इसलिए जीती क्योंकि अब उनसे (बीजेपी) आंखें मिलाने वाली कोई पार्टी आई है.
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां डरी हुईं और बेचैन हैं. हमें इस बात को समझना पड़ेगा कि वे आप लोगों से या फिर आम आदमी पार्टी से नहीं डरे हैं. ये उन लोगों से डरे हैं जिन्होंने AAP के लिए वोट किया है. केजरीवाल ने कहा, क्यों बीजेपी पिछले 25 साल से राज्य में राज कर रही है? ऐसा नहीं है कि वह बहुत अच्छा कर रही है. कई सारे मुद्दे हैं. राज्य में कई पार्टियां आईं लेकिन सिर्फ एक दल सत्ता में यहां पर है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने अन्य पार्टियों को नियंत्रण में ले रखा है. उन्हें कोई कुछ भी कहने वाला नहीं है. वे जो भी चाहते हैं वो कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की जनता से कहा कि आप ने बीजेपी को 25 साल दिए हैं अब AAP को बदलाव का मौका दें.
वहीं आम आदमी पार्टी कि सूरत में रोड शो पर बीजेपी ने तंज कसा. बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अहमदाबाद, वड़ोदरा और भावनगर सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.
गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने केजरीवाल पर तंज कसा. सी आर पाटिल ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल ने क्या कहा कि आम आदमी पार्टी को 27 सीट मिली है. लेकिन उन्होंने यह जानकारी नहीं दी की 59 उनके उम्मीदवार अपने डिपॉजिट सूरत में गवां चुके हैं जबकि अहमदाबाद और वड़ोदरा, भावनगर में सभी उम्मीदवार अपनी डिपॉजिट गवां चुके हैं. जामनगर में 48 में से 44 उम्मीदवार अपनी डिपॉजिट गवां चुके हैं. राजकोट में 72 में से 68 अपनी डिपॉजिट भी बचा नहीं पाए.