scorecardresearch
 

गुजरातः नवसारी में बाढ़ में फंसे 31 लोगों को बचाने के लिए वायुसेना उतरी

नवसारी जिले के मेंधर गांव में फंसे 31 लोगों को बचाने के लिए राहत कार्य जारी है. वहां वायुसेना की टीम भी भेजी गई है.  बारिश से मची तबाही को देखते हुए एनडीआरएफ ने महाराष्ट्र और गुजरात में 8 टीमों को तैनात किया गया है.

Advertisement
X
IAF helicopter
IAF helicopter

Advertisement

महाराष्ट्र के साथ गुजरात भी भारी बारिश के कहर से जूझ रहा है. सूरत, वडोदरा, नवसारी में बारिश से जनजीवन बेहाल है. नवसारी में चारों ओर पानी ही पानी है तो वडोदरा में अब तक हालात नहीं सुधरे हैं. नवसारी जिले के मेंधर गांव में फंसे 31 लोगों को बचाने के लिए राहत कार्य जारी है. वहां वायुसेना की टीम भी भेजी गई है.

बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए वायुसेना ने 2 हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं. वहां से कुछ लोगों को निकाल लिया गया है. इधर, खडवली के नंदखुरी गांव में 35 लोग फंसे हुए हैं. उन्हें बचाने के लिए वायुसेना ने एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैनात किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण गुजरात के वलसाड, नवसारी, डांग, तापी और सूरत में रविवार को भारी बारिश की संभावना है. यहां कई नदियां पहले ही खतरे के निशान से ऊपर हैं. इसकी वजह से बड़ी संख्या में मगरमच्छ बहकर शहर में आ गए हैं. हाल ही में वडोदरा की सड़कों पर मगरमच्छ देखे गए थे. बारिश से मची तबाही को देखते हुए एनडीआरएफ ने महाराष्ट्र और गुजरात में 8 टीमों को तैनात किया है.

Advertisement

बता दें कि गुजरात में बीते कुछ दिन से मॉनसून सक्रिय है, दक्षिण गुजरात और उत्‍तर गुजरात में भी जमकर बारिश हो रही है. वहीं, अगले दो दिन के लिए भी मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके बाद हालात और भी बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है. शनिवार को सुरत के ओलपाड में छह घंटे में 298 मिमी बारिश हुई, जबकि उमरपाड़ा में 204 मिमी हुई थी.

Advertisement
Advertisement