scorecardresearch
 

'भीषण गर्मी में ठंडक की तलाश', 364 AC पर चोरों ने कर दिया हाथ साफ

देश में बढ़ती गर्मी के बीच एसी चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है. गुजरात के नवसारी में 364 एसी की चोरी ट्रक ड्राइवर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर कर ली थी. पुलिस ने बताया कि एसी से भरे ट्रक को गुजरात से कोलकाता जाना था लेकिन एसी को चुराकर एक गोडाउन में छिपा दिया गया था. पुलिस इस मामले में कई अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस ने एसी चोर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने एसी चोर को किया गिरफ्तार

उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है और ठंडक पाने के लिए एसी की डिमांड भी बढ़ गई है. ऐसे में कुछ चोरों ने इसी को अपना लक्ष्य बना लिया और गुजरात में एक साथ 364 एसी की चोरी को अंजाम दे दिया.

Advertisement

गुजरात पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसने एसी की चोरी की  इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. दरअसल नवसारी में पुलिस थाने में  17 मई को नेशनल हाइवे 48 पर ट्रक से 364 एसी चोरी होने की शिकायत दर्ज की थी.

पुलिस के मुताबिक ट्रांसपोर्ट मालिक पवन शर्मा ने शिकायत की थी कि गुजरात के मेहसाणा जिले से 364 AC को लेकर एक ट्रक कोलकाता जाने के लिए निकला था लेकिन ट्रक ड्राइवर राजेन्द्र सिंह चौहान ने नवसारी में कुछ लोगों के साथ मिलकर एसी चोरी की घटनी को अंजाम दे दिया.

शिकायत मिलते ही नवसारी लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले की जांच शुरू की और संस्कृति कॉम्प्लेक्श में भाड़े के गोडाउन से 364 एसी को बरामद कर लिया. चोरी की गई सभी एसी की कीमत 43,50,258 रुपये है. पुलिस ने उस गोडाउन से 180 आउटडोर और इनडोर AC यूनिट को जब्त किया है.

Advertisement

इस चोर को लेकर फिलहाल पुलिस ने ट्रक के मालिक गोपाल सिंह और नवसारी के एक युवक अनीस यूसुफ पेचकर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चोरी हुए बाकी के AC और ट्रक ड्राइवर समेत अन्य 3 आरोपी की अभी तलाश जारी है.


 

इनपुट - रोनक जॉनी
Live TV

Advertisement
Advertisement