उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है और ठंडक पाने के लिए एसी की डिमांड भी बढ़ गई है. ऐसे में कुछ चोरों ने इसी को अपना लक्ष्य बना लिया और गुजरात में एक साथ 364 एसी की चोरी को अंजाम दे दिया.
गुजरात पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसने एसी की चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. दरअसल नवसारी में पुलिस थाने में 17 मई को नेशनल हाइवे 48 पर ट्रक से 364 एसी चोरी होने की शिकायत दर्ज की थी.
पुलिस के मुताबिक ट्रांसपोर्ट मालिक पवन शर्मा ने शिकायत की थी कि गुजरात के मेहसाणा जिले से 364 AC को लेकर एक ट्रक कोलकाता जाने के लिए निकला था लेकिन ट्रक ड्राइवर राजेन्द्र सिंह चौहान ने नवसारी में कुछ लोगों के साथ मिलकर एसी चोरी की घटनी को अंजाम दे दिया.
शिकायत मिलते ही नवसारी लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले की जांच शुरू की और संस्कृति कॉम्प्लेक्श में भाड़े के गोडाउन से 364 एसी को बरामद कर लिया. चोरी की गई सभी एसी की कीमत 43,50,258 रुपये है. पुलिस ने उस गोडाउन से 180 आउटडोर और इनडोर AC यूनिट को जब्त किया है.
इस चोर को लेकर फिलहाल पुलिस ने ट्रक के मालिक गोपाल सिंह और नवसारी के एक युवक अनीस यूसुफ पेचकर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चोरी हुए बाकी के AC और ट्रक ड्राइवर समेत अन्य 3 आरोपी की अभी तलाश जारी है.