scorecardresearch
 

Gujarat: भावनगर के सिदसर में बोरतालाब में हादसा, 4 लड़कियों की डूबने से मौत

गुजरात के भावनगर में बोर तालाब में नहाने के लिए गई पांच लड़कियों में चार की डूबने से मौत हो गई. वहीं, हादसे में शामिल एक लड़की को किसी तरह से बचा लिया गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, चार लड़कियों की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. 

Advertisement
X
बच्चियों को एंबुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल, जहां 4 को मृत लाया घोषित कर दिया गया.
बच्चियों को एंबुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल, जहां 4 को मृत लाया घोषित कर दिया गया.

गुजरात के भावनगर के सिदसर में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां सिदसर की बोर झील में 4 लड़कियों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, एक लड़की को बचा लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए 5 लड़कियां बोर झील में नहाने गई थीं. 

Advertisement

मगर, इनमें से चार लड़कियों की डूबने से मौत हो गई है. एक की जान बचाने में सफलता मिली है. लड़कियों के शवों को अस्पताल ले जाया गया है. बचाई गई बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि लड़कियां दोपहर में नहाने के लिए झील के किनारे गई थीं. इसी दौरान एक लड़की झील में डूबने लगी, तो उसे बचाने के लिए अन्य लड़कियां पानी में कूद पड़ीं.

यह भी पढ़ें- गुजरात के चायवाले को आयकर विभाग ने भेजा 49 करोड़ का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

सभी डूबते हुए चिल्लाने लगीं. उनकी आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से सभी लड़कियों को पानी से बाहर निकालकर इलाज के लिए पहुंचाया गया. अस्पताल पहुंचने पर एक बच्ची और तीन किशोरियों समेत चार को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, एक का अभी इलाज चल रहा है.

Advertisement

दो बहनों समेत चार लड़कियों की मौत 

जो पांच बच्चे आज डूबे हैं, उनमें राशि मनीषभाई चारोलिया, कोमल मनीषभाई चारोलिया और किंजल मनीषभाई चारोलिया सगी बहने हैं. राशि और कोमल की डूबने से मौत हो गई है, जबकि तीसरी बहन किंजल का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके अलावा 17 साल की अर्चनाबेन हरेशभाई डाभी और 12 साल की काजलबेन विजयभाई जाम्बुचा की भी डूबने से मौत हो गई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement