गुजरात के बनासकांठा जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां 5 तांत्रिकों ने अंधविश्वास के नाम पर एक परिवार से 35 लाख रुपये लूट लिए. मामला धानेरा तहसील के गेला गांव का है. यहां 5 तांत्रिकों ने एक परिवार को अपना निशाना बनाया. दरअसल, उन्हें पता चला कि परिवार काफी समय से किसी बात को लेकर परेशान चल रहा है. बस फिर क्या था. तांत्रिकों ने उस परिवार से संपर्क किया और बताया कि उनके घर में पिछले 82 सालों से काली छाया छुपी हुई है.
उन्होंने कहा कि उस काली छाया के कारण ही उन्हें दुख और तकलीफ हो रही है और आगे इससे भी ज्यादा परेशानी आएगी. परिवार ने डर के कारण तांत्रिकों से इसका उपाय पूछा. तांत्रिकों ने कहा कि वे इसके लिए उन्हें एक तांत्रिक विधि करनी पड़ेगी, जिसका खर्च एक करोड़ रुपये तक आएगा. परिवार ने उन पर विश्वास कर लिया और कहा कि वे उन्हें पैसे दे देंगे.
तांत्रिकों ने फिर उनका विश्वास जीतने के लिए पहले नवरात्रि के दौरान कुछ तांत्रिक विधि की. इसकी एवज में उन्होंने परिवार से पहले 20 लाख ऐंठे. फिर कुछ दिन बाद एक और विधि की और 15 लाख ऐंठे. इतना ही नहीं, उन्होंने 1.7 लाख रुपये कीमत की चांदी भी ली.
लेकिन जब परिवार का दुख और परेशानी खत्म नहीं हुई तो उन्हें तात्रिकों पर शक हुआ. उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो रही है. पीड़ित परिवार ने फौरन पांचों तांत्रिकों के खिला धानेरा थाने में मामला दर्ज करवाया. उन्होंने पुलिस को तांत्रिक विधि करने का वीडियो भी सौंपा. इस 38 सेकेंड के वीडियो में तांत्रिक झाड़-फूंक करते दिखे.
फिलहाल पुलिस ने पांचों आरोपी तांत्रिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उनकी तलाश के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम भी गठित की गई है.
(बनासकांठा से धनेश परमार की रिपोर्ट)