गुजरात के सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी की ओर से अमरेली जिले में चल रही परीक्षा के दौरान समूह में नकल कर रहे 51 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन और दूसरी चीजों के इस्तेमाल से समूह में नकल की. इन हरकतों का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
वीडियो वायरल होने पर हरकत में आए लोग
वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए यह कदम उठाया है. वीडियो में यूनिवर्सिटी से जुड़े केके पारेख कॉमर्स कॉलेज सेंटर पर बी कॉम फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में छात्र खुलेआम नकल करते दिख रहे हैं. किसी कर्मचारी ने ही सामूहिक नकल के दौरान वीडियो बनाया है. इसमें लड़के-लड़की मिलकर चोरी करते देखे जा रहे हैं.
कुलपति ने गठित की जांच टीम
कुलपति प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद कॉलेज में चल रही परीक्षा की निगरानी के लिए 5 टीम बनाई गई है. उन्होंने मोबाइल फोन की मदद से परीक्षा देते 51 छात्रों की पहचान की है. बाकी छात्रों की पहचान के लिए हम वीडियो की जांच करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम परीक्षा का संचालन करनेवाले कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
शिक्षा मंत्री बोले- करेंगे कड़ी कार्रवाई
गुजरात के शिक्षा मंत्री भुपेंद्र सिंह चुड़ासामा ने भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जांच के लिए सरकारी अधिकारी भेजे गए हैं. उनकी रिपोर्ट आने पर हम जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे. हम परीक्षा के सफल संचालन की गारंटी देते हैं. उन्होंने कहा कि हम दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में भी नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरा और टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं. कॉलेजों में भी हम यह प्रयोग करेंगे.