पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) ने भारतीय जल क्षेत्र से 55 मछुआरों को पकड़ लिया है और उनकी नौकाएं भी जब्त कर ली हैं. एक सप्ताह के भीतर इस तरह की यह दूसरी घटना है.
राष्ट्रीय मछुआरा मंच (एनएफएफ) के सचिव मनीष लोधारी ने बताया, 'पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने अरब सागर में जखाउ तट के निकट बुधवार रात गुजरात के 55 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी आठ नौकाएं भी जब्त कर लीं.' पीएमएसए ने बीते 27 सितंबर को 27 मछुआरों को पकड़ लिया था.
लोधारी ने कहा, 'पकड़े गए मछुआरों के नाम की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, लेकिन संगठन को पता चला है कि जब्त की गई सात नौकाएं पोरबंदर से और एक ओखा से है.'