scorecardresearch
 

गुजरात में 6 महीने की बच्ची से रेप, हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार

गुजरात के पाटन जिले में एक छह महीने की बच्ची से रेप की घटना सामने आई है. बच्ची की हालत गंभीर है और उसका इलाज चानसामा के धारपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

गुजरात के पाटन जिले में एक छह महीने की बच्ची से रेप की घटना सामने आई है. बच्ची की हालत गंभीर है और उसका इलाज चानसामा के धारपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, बच्ची के माता-पिता जब घर से बाहर थे तब 32 साल के भावनजी ठाकोर ने उसके साथ रेप किया. चानसामा पुलिस स्टेशन के पीएसआई डीडी चौधरी ने बताया, 'यह घटना इटोडा गांव की है. बच्ची को घरवाले भावनजी ठोकर के पास छोड़कर किसी काम से बाहर गए थे. इसके बाद जब बच्ची के माता-पिता लौटे तो आरोपी जल्दी-जल्दी में घर निकल गया. अभिभावकों ने बच्ची को बुरी तरह से रोता हुआ पाया.'

चौधरी ने बताया, 'जब मां ने बच्ची को चुप करने के लिए उठाया तो पाया कि बच्ची खून से सनी हुई है. तब बच्ची के अभिभावकों को शक हुआ कि ठाकोर ने बच्ची का रेप किया है. इसके बाद बच्ची के परिजन ठाकोर के घर गए, लेकिन वहां आरोपी ठाकोर ने उल्टा बच्ची के अभिभावकों को ही धमकाया और पुलिस के पास जाने से मना किया.'

Advertisement

अभिभावक इसके बाद पुलिस के पास गए और रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ठाकोर को गिरफ्तार किया और आईपीसी की धारा 376, सेक्शन 3(ए) और सेक्शन 4 के तहत एफआईआर दर्ज की.

Advertisement
Advertisement