आणंद जिले के अंकलेव गांव में एक ट्रैक्टर से एक टेम्पो की भिड़न्त में छह महिलाओं सहित कम से कम सात व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गये.
पुलिस ने बताया कि टेम्पो में सवार लोग गणेश उत्सव के सिलसिले में भरदारन कस्बे में आयोजित एक समारोह में भाग लेने के बाद कोयाली गांव लौट रहे थे. देर रात टेम्पो की भिड़ंत रेत से लदे एक ट्रैक्टर से हो गई.
घायलों को इलाज के लिये वड़ोदरा के SSG अस्पताल में भर्ती किया गया है. 6 मृतक महिलाओं में से तीन की पहचान कर ली गई है. पुलिस अन्य मृतकों की पहचान करने में लगी है.