scorecardresearch
 

गुजरात में 3500 करोड़ का ड्रग्स बरामद, ईरानी नागरिकों से 700 किलो मेथामफेटामाइन जब्त

गुजरात में नेवी, एनसीबी, गुजरात पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम ने ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी है. 700 किलो मेथामफेटामाइन के साथ 8 ईरानी नागरिकों को एक नाव से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए ड्रग्स की कीमत करीब 3500 करोड़ रुपये हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने एजेंसियों की इस कार्रवाई की तारीफ की है.

Advertisement
X
गुजरात में ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद
गुजरात में ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद

गुजरात के पोरबंदर तट के पास भारतीय जल क्षेत्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस की एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने एक संयुक्त अभियान में ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी है. 700 किलो मेथामफेटामाइन बरामद किया गया है. इस मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2500 से 3500 करोड़ आंकी गई है. 

Advertisement

यह ऑपरेशन 'सागर मंथन-4' के तहत चलाया गया था. एनसीबी के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर एक बिना रजिस्टर्ड नाव की पहचान की गई, जिसमें कोई ऑटोमेटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (AIS) नहीं था.

700 किलो ड्रग्स के साथ आठ ईरानी नागरिक गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा, नाव को समुद्री गश्ती जहाजों की मदद से रोका गया. तलाशी के दौरान 700 किलो मादक पदार्थ बरामद हुआ और आठ ईरानी नागरिक गिरफ्तार किए गए, जिनके पास कोई पहचान पत्र नहीं था.

अधिकारियों ने कहा कि ड्रग्स की इस खेप को रोकने में एनसीबी, भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस एटीएस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि यह इस साल समुद्री मार्ग पर दूसरा बड़ा मादक पदार्थ रोधी अभियान है.

अमित शाह ने की कार्रवाई की तारीफ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे सरकार की 'नशा मुक्त भारत" के लक्ष्य की दिशा में एक बड़ा कदम बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 'ड्रग-फ्री भारत' के विजन को साकार करने की दिशा में आज हमारी एजेंसियों ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट का पर्दाफाश कर 700 किलो मादक पदार्थ जब्त किया.'

Advertisement

इस साल समुद्री मार्ग से 3,500 किलो से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. इन अभियानों में 11 ईरानी और 14 पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार किए गए हैं. ये सभी वर्तमान में जेल में बंद हैं और मामला अदालत में है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement