गुजरात के गीर सोमनाथ जिले के जूनागढ़ के तलाला स्थित सोसायटी में एक साथ 9 शेर घुस गए. शेरों ने यहां पर दो गायों का शिकार किया. रात के अंधेरे में तलाला में घूमते इन शेरों का वीडियो भी सामने आया है. इसमें सभी शेर एक साथ नजर आ रहे हैं. देखने में सभी कम उम्र के लग रहे हैं. अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है.
जानकारी के मुताबिक, जूनागढ़ के तलाला स्थित घारेश्वर सोसायटी के इलाके में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात भोजन की तलाश में 9 शेर एक साथ घुस गए. इसके बाद इन शेरों ने दो गायों का शिकार किया. शेरों की दहाड़ सुन यहां के लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. उन लोगों ने शेरों का इलाके में घूमने का वीडियो बनाया. यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो..
दीवार फांदते हुए रिकॉर्ड
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक साथ 9 शेर इलाके में घूम रहे हैं. देखने में सभी कम उम्र के लग रहे हैं. 30 सेकेंड के इस वीडियो में शेर पत्थर की दीवार फांदते नजर आ रहे हैं. इसके बाद सभी अंधेरे में गायब हो जाते हैं.
लोगों में खौफ, वनविभाग को दी सूचना
रियाहशी इलाके में शेरों का झुंड दिखने के बाद से इलाके के लोगों में खौफ है. उन लोगों ने इसकी जानकारी वन-विभाग को दी है. लोगों का कहना है कि एक साथ इतने शेर दिखाई देने के बाद से घर से निकलने में भी डर लग रहा है. रात के समय घर से निकलना तो और भी खतरनाक हो सकता है. हमने वन-विभाग को शेरों के झुंड के बारे में जानकरी दी है. साथ ही में वीडियो भी उपलब्ध कराया है.
पहले भी नजर आए थे 8 शेर
इससे पहले 15 फरवरी 2023 को अमरेली के राजूला के रामपर गांव मे भी रात के समय 8 शेर घूमते नजर आए थे. गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में शेर रिकॉर्ड हुए थे. बताया गया था कि शिकार की खोज में गांव में काफी समय तक घूमने के बाद शेर वहां से चले गए थे. सुबह होने पर गांव में शेरों के आने की खबर फैली, तो ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गए.