scorecardresearch
 

कांग्रेस सांसद ने हथियार लहराया, CCTV में कैद

गुजरात में पोरबंदर सीट से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य विमहामेधाल रादड़िया उस समय विवाद में घिरे नजर आए जब एक टोल प्लाजा के कर्मचारियों को धमकाने के लिए उन्होंने हथियार लहराए और कैमरा में यह रिकार्ड हो गया. कर्मचारियों ने उनसे छूट प्राप्त करने के लिए पहचान पत्र दिखाने को कहा था.

Advertisement
X

गुजरात में पोरबंदर सीट से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य विमहामेधाल रादड़िया उस समय विवाद में घिरे नजर आए जब एक टोल प्लाजा के कर्मचारियों को धमकाने के लिए उन्होंने हथियार लहराए और कैमरा में यह रिकार्ड हो गया. कर्मचारियों ने उनसे छूट प्राप्त करने के लिए पहचान पत्र दिखाने को कहा था.

Advertisement

रादड़िया टोल प्लाजा के उस कर्मचारी से नाराज दिख रहे थे जिसने उनके चालक को मूल पहचान पत्र दिखाने को कहा था. चालक ने पहचान पत्र की फोटो कापी दिखायी थी. यह फुटेज टीवी चैनल पर दिखाया गया. इसमें वह बूथ के सामने हथियार लहराते दिख रहे थे.

यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर 10-11 अक्टूबर की रात को हुई. टोल प्लाजा के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा वाकया रिकार्ड हो गया.

सौराष्ट्र क्षेत्र के चर्चित नेता रादड़िया ने हाल ही में राजकोट में आयोजित विशाल किसान रैली के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभायी थी.

उल्लेखनीय है कि पोरबंदर राष्ट्रपिता और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की जन्मस्थली है.

सीसीटीवी फुटेज वडोदरा ग्रामीण पुलिस को सौंप दिया गया है जो टोल शुल्क जमा करने वाली निजी कंपनी के प्रबंधक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में है.

Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक उषा रादा ने कहा, ‘हमें सीसीटीवी फुटेज मिल गया है और हमने कार नंबर जीजे 3445 की पहचान कर ली है. हम इसमें शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रबंधक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि चालक और कार में बैठे लोगों ने उन्हें और अन्य कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी. कार में बैठे एक व्यक्ति ने हथियार लहराया और कहा कि वे टोल शुल्क नहीं देंगे क्योंकि कार एक सांसद की है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद हम कार में बैठे लोगों के बारे में जांच शुरू करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ितों को न्याय मिले.

रादड़िया ने हालांकि अपने ‘कृत्य’ का बचाव किया. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने प्लाजा प्रबंधक से कहा कि वह सांसद हैं और उन्हें टोल शुल्क से छूट मिली हुयी है तो करीब 15 लोगों ने उन्हें घेर लिया जिनके हाथों में स्टिक थी.

उन्होंने कहा, ‘15 लोगों ने हमें घेर लिया, वे कहने लगे कि मेरे चालक द्वारा दिखाया गया पहचान पत्र फर्जी है, मैं फर्जी सांसद हूं. एक सांसद के रूप में मेरी भी कुछ प्रतिष्ठा है. मैंने अपनी सुरक्षा के लिए अपना लाइसेंसी हथियार निकाल लिया.’ यह पूछे जाने पर उन्होंने कानून अपने हाथों में लेने के बदले पुलिस को क्यों नहीं सूचित किया उन्होंने सख्त लहजे में कहा, ‘राजमार्ग पर मुझे कौन सुरक्षा मुहैया कराता?’

Advertisement
Advertisement