scorecardresearch
 

सुंदरता की चाह में कुपोषित हो रही लड़कियां: मोदी

नरेंद्र मोदी से जब अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल ने यह सवाल पूछा कि गुजरात कुपोषण का शिकार है तो मोदी ने कहा, ‘गुजरात एक शाकाहारी राज्य है. यह मिडिल क्लास लोगों का राज्य है. मिडिल क्लास लड़कियां दूध पीना नहीं चाहती क्योंकि वो सुंदर दिखना चाहती हैं. लड़कियां मोटी होने के डर से दूध पीने से कतराती हैं. यह हमारे लिए चुनौती है.’

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात की लड़कियों पर दिए बयान कि लड़कियां सुंदर दिखने की चाह में सेहत का ख्याल नहीं रखती ने हंगामा खड़ा कर दिया है.

Advertisement

दरअसल नरेंद्र मोदी से जब अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल ने यह सवाल पूछा कि गुजरात कुपोषण का शिकार है तो मोदी ने कहा, ‘गुजरात एक शाकाहारी राज्य है. यह मिडिल क्लास लोगों का राज्य है. मिडिल क्लास लड़कियां दूध पीना नहीं चाहती क्योंकि वो सुंदर दिखना चाहती हैं. लड़कियां मोटी होने के डर से दूध पीने से कतराती हैं. यह हमारे लिए चुनौती है.’

मोदी ने आगे कहा, ‘मां चाहती है कि बेटी दूध पीये लेकिन बेटी दूध पीना नहीं चाहती. दूध पीने को लेकर मां-बेटी में अक्सर झगड़ा होता रहता है.’

यह पूरा बखेड़ा राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे की एक रिपोर्ट में गुजरात में सेहत और कुपोषण की स्थित चिंताजनक बताने पर खड़ा हुआ है. देश बड़े औद्योगिक राज्यों में स्वास्थ्य के मामले में गुजरात को इस रिपोर्ट में बहुत नीचे दर्शाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में स्वास्थ्य का स्तर राष्ट्रीय स्तर और कुछ गरीब राज्यों से भी नीचे है.

Advertisement

तीसरे राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे के अनुसार गुजरात में तीन साल से कम उम्र के 41 फीसदी बच्चे कम वजन के हैं जो कि राष्ट्रीय औसत से नीचे है. इसके अलावा गुजरात में 15-45 उम्र की 55 फीसदी महिलाओं को एनिमिक भी बताया गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में कुपोषण की दर लगातार बढ़ रही है.

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान बयान के बाद सियासी हलकों में काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने इस बयान पर मोदी को आड़े हाथों लिया है. एनसीपी नेता तारिक अनवर कहते हैं कि मोदी बयान से अपनी नाकामी छुपा रहे हैं. जबकि कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल ने सवाल पूछा है कि कुपोषण पर क्या कर रही है गुजरात सरकार.

मोदी के बयान पर मोदी का आड़े हाथों लेते हुए गुजरात के कांग्रेस प्रमुख अर्जुन मोडवाडिया ने कहा, यह मजाक नहीं है. मोदी का बयान महिलाओं का अपमान है.’ मोडवाडिया ने मोदी से महिलाओं का अपमान करने पर माफी मांगने की मांग भी की है.

उधर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस की चितौड़गढ़ से सांसद गिरिजा व्यास ने भी मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी की समझ पर ही हंसी आती है. यह महिलाओं का सरासर अपमान है.’

Advertisement

हालांकि बीजेपी के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘केवल मोदी का नाम है इसलिए मुद्दे को उछालना कांग्रेस की पुरानी आदत है.’

सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा, बचकाना है मोदी का बयान. कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने मोदी को लिया आड़े हाथ, कहा क्या हासिल करना चाहते हैं मोदी, गुजरात में और भी हैं मुद्दे. संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला का बयान, कहा शर्मनाक है बयान, ऐसे बयान की निंदा करता हूं.

Advertisement
Advertisement