दिल्ली में बस रैपिड ट्रांजिट (बीआरटी) कारिडोर के औसत से भी कम प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनका राज्य राष्ट्रीय राजधानी से आगे निकल गया है.
यहां एशिया के पहले बीआरटीएस सम्मेलन के उद्घाटन पर अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि जहां दिल्ली फेल हो जाती है, गुजरात आगे निकल जाता है.
राज्य सरकार के अनुसार यह सम्मेलन शहर में जनमार्ग लिमिटेड बीआरटीएस मॉडल के अच्छे चलने की पृष्ठभूमि में किया गया और इसमें एशिया, लातिन अमेरिका और अफ्रीका के प्रबंधन विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं.