scorecardresearch
 

केशुभाई पटेल ने बीजेपी से नाता तोड़ा

गुजरात में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. केशुभाई पटेल ने बीजेपी से इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा पार्टी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी को भेज दिया है.

Advertisement
X
केशुभाई पटेल
केशुभाई पटेल

गुजरात में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. केशुभाई पटेल ने बीजेपी से इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा पार्टी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी को भेज दिया है.

Advertisement

केशूभाई ने नई पार्टी बनाने का एलान कर दिया है. केशूभाई इसकी घोषणा रविवार को करेंगे. अहमदाबाद में प्रेस कांफ्रेंस में केशूभाई ने कहा कि कांशीराम राणा और उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है, और अब राजनीति में नई शुरुआत करेंगे.

गांधीनगर में संवाददाता सम्मेलन में 83 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री काशीराम राणा के भी पार्टी के इस्तीफे के साथ ही अपने फैसले की घोषणा की. पटेल ने कहा, ‘कांशीराम राणा और मैंने पिछले 60 साल से पार्टी से सेवा की और हमें पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को पार्टी से त्यागपत्र भेजते हुए बड़ा दुख हो रहा है. हमने यहां इस दल को पाल-पोसकर बड़ा किया.’

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह कहते हुए मोदी पर करारा प्रहार किया कि पार्टी एक व्यक्ति का संगठन बन गयी है और भाजपा के सिद्धांतों से दूर चली गयी है. गरीब और मध्य वर्ग सरकार से नाखुश है जबकि मोदी मीडिया समेत किसी को सवाल नहीं करने दे रहे.

Advertisement

दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा से पहले प्रदेश भाजपा में मोदी विरोधी खेमे की अगुवाई कर रहे पटेल की इस घोषणा की कुछ समय से उम्मीद ही की जा रही थी और नये दल के गठन से राज्य में त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है. प्रदेश की राजनीति में अपना बोलबाला के दौरान पटेल अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रभावशाली नेता थे लेकिन उनकी विदाई का भाजपा पर क्या असर होगा, फिलहाल उसे देखा जाना बाकी है. वह फिलहाल कुछ समय से प्रदेश राजनीति में हाशिए पर चल रहे हैं.

हिंदुत्ववादी शक्तियों का प्रयोगशाला समझे जाने वाले गुजरात में केशुभाई संख्या की दृष्टि से मजबूत पटेल समुदाय के प्रभावशाली नेता के रूप में उभरकर सामने आए थे और यह समुदाय भाजपा के जनाधार का मेरूदंड है. भगवा दल राज्य में पिछले 15 साल से सत्ता में है. मोदी को निशाना बनाते हुए पटेल ने कहा, ‘भाजपा असली भाजपा नहीं रही जिसे हमने पिछले 50 सालों में काम कर तैयार किया था. यह पार्टी एक व्यक्ति की पार्टी बनकर रह गयी है और अपने सिद्धांतों से दूर चली गयी है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी नयी पार्टी के गठन की रविवार को घोषणा करूंगा. मौजूदा भाजपा लोकतंत्र से मीलों दूर चली गयी है और लोगों के प्रति असंवेदनशील बन गयी है.’ उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से लोग परेशान हैं, अदालतों के फैसलों का सम्मान नहीं किया जा रहा, महिलाएं एवं बच्चे कुपोषण से त्रस्त हैं और यदि लापता बच्चों के अभिभावक मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं, तो उन्हें नहीं मिलने दिया जाता.

Advertisement

केशुभाई पटेल ने कहा, ‘इस स्थिति में, मैं चुप नहीं रह सकता, मूकदर्शक बना नहीं रह सकता और यही वजह है कि मैंने नयी पार्टी बनाने का फैसला किया जो असली भाजपा होगी.’ उन्होंने कहा कि नयी पार्टी बनाने के तौर तरीके तय किए जा रहे हैं. पटेल के करीब सू़त्रों ने बताया कि नयी पार्टी विधानसभा की सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

भाजपा नेतृत्व ने वर्ष 2001 में केशुभाई को गुजरात के मुख्यमंत्री के पद से अप्रत्याशित ढंग से हटा दिया था और उनका स्थान मोदी ने लिया था. पटेल ने कहा, ‘इस पकी हुई उम्र में, मैं सत्ता हथियाने के लिए नयी पार्टी नहीं बना रहा क्योंकि लोगों से मुझे बहुत कुछ मिला. मेरा एकमात्र लक्ष्य लोगों को बेहतर विकल्प उपलब्ध कराना है.’

सूरत से प्रभावशाली नेता और राजग सरकार में केंद्रीय कपड़ा मंत्री रहे राणा ने कहा, ‘वाजपेयीजी ने एक बार मोदी से राजधर्म का पालन करने को कहा था और उसे से प्ररित होकर हमने प्रजाधर्म का पालन करने का फैसला किया.’ केशुभाई को गुजरात में संघ परिवार के एक धड़े का समर्थन प्राप्त है जिसमें आरएसएस प्रचारक और विहिप के सदस्य हैं. पिछली मोदी सरकार में गृहराज्य मंत्री गोवर्धन जफाड़िया ने कुछ समय पहले कहा था कि वह अपनी पार्टी का केशुभाई की पार्टी में विलय कर देंगे. जफाड़िया ने महा गुजरात जनता पार्टी नामक नयी पार्टी बनाई थी.

Advertisement
Advertisement