गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) के संस्थापक अध्यक्ष केशूभाई पटेल ने जूनागढ़ जिले की विसावदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की.
केशूभाई पटेल ने कहा, ‘राज्य के राजनीतिक वातावरण में बदलाव लाने के लिए विसावदर सौराष्ट्र क्षेत्र का केन्द्र बनेगा.’ पटेल इससे पहले भी सौराष्ट्र की इसी विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
भाजपा के साथ वर्षों तक काम करने के बाद 83 वर्षीय पटेल ने अपनी पार्टी बनाने के लिए पिछले महीने भाजपा का साथ छोड़ दिया.