गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की रथयात्रा पर आतंकी हमला करने की साजिश रच रहा है लश्कर. आईबी ने इस संबंध में राज्य सरकार को आगाह किया है. माना जा रहा है कि दौरान रैली में लश्कर बम धमाके भी कर सकता है. आईबी से मिली इस जानकारी के तुरंत बाद दक्षिणी गुजरात के कई इलाकों में हाई अलर्ट कर दिया गया है.
इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के लिए नरेंद्र मोदी आज रथ पर सवार हो रहे हैं. युवाओं को लुभाने के लिए मोदी की रथ यात्रा मेहसाणा जिले के बहुचराजी से शुरू होगी. मोदी की इस रथयात्रा को नाम तो स्वामी विवेकानंद युवा विकास यात्रा का दिया गया है, लेकिन इरादे चुनावी हैं.
मोदी की ये यात्रा मेहसाणा जिले के बहुचराजी से शुरू होगी और 11 अक्टूबर तक चलेगी. बहुचराजी एक धार्मिक जगह है, जिसके करीब ही मारुति का नया प्लांट बनने जा रहा है.