गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी पर आज पलटवार किया है. मोदी ने दाहोद की रैली में कहा कि सोनिया गांधी अपने वादे से मुकर गईं. उन्होनें सौ दिन में महंगाई कम करने का वादा किया था मगर उसे पूरा नहीं किया. मोदी ने कांग्रेस पर किसानों से धोखे का भी आरोप लगाया.
सोनिया ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
बुधवार को सोनिया गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला. काग्रेस अध्यक्ष ने महंगाई, भ्रष्टाचार व रिटेल में एफडीआई के मुद्दे पर मनमोहन सरकार का बचाव किया और अपने विदेशी दौरों पर सरकारी खजाने से 1880 करोड़ रुपये खर्च किए जाने संबंधी मोदी के आरोप से किनारा कर लिया था.
सोनिया के विदेश यात्रा पर मोदी के तेवर नरम
राजकोट के रेसकोर्स मैदान में आयोजित रैली में सोनिया ने मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि हमारे विरोधियों को देश की उन्नति नजर नहीं आती. वे बर्बादी और अंधकार की ही बातें करते हैं. उनकी नारेबाजी के कारण केंद्र की अच्छी बातें जनता तक नहीं पहुंच पातीं.