गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अगस्त को देशवासियों को इंटरनेट के माध्यम से सीधे संबोधित करेंगे. मोदी 24 अगस्त को गूगल प्लस हैंगआउट पर देशवासियों से आमने सामने बात करेंगे और इसे यूट्यूब पर सीधे देखा जा सकेगा.
एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है. गूगल प्लस हैंगआउट गूगल पर एक एप्लीकेशन है जो अधिक से अधिक दस लोगों के बीच एक साथ सामूहिक चैटिंग की सुविधा उपलब्ध कराता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जुलिया गिलार्ड जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियां पूर्व में लोगों से संपर्क स्थापित करने के लिए इस माध्यम का इस्तेमाल कर चुकी हैं.