scorecardresearch
 

पुलिस की मदद से दलितों को आतंकित कर रही है मोदी सरकार : कांग्रेस

गुजरात कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया है कि दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य सरकार दलित समुदाय को आतंकित करने के लिए पुलिस का सहारा ले रही है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

गुजरात कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया है कि दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य सरकार दलित समुदाय को आतंकित करने के लिए पुलिस का सहारा ले रही है.

Advertisement

जूनागढ़ जिले में उग्र भीड़ द्वारा की जा रही हिंसा के दौरान पुलिस के एसआई द्वारा 26 वर्षीय दलित युवक को गोली मारने की शुक्रवार की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात कांग्रेस के उपाध्यक्ष गिरीश परमार ने कहा, 'स्थानीय पुलिस दलितों को निशाना बना रही है. पुलिस दलितों पर गोलियां चलाने के लिए परिस्थितियां पैदा कर रही है.'

परमार ने आरोप लगाया, 'जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं, वे दलितों के दिमाग में डर पैदा करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement