नरेंद्र मोदी के विकास की पोल खुल गई. विवेकानंद रथयात्रा के दौरान भरुच में मोदी का रथ कीचड में फंस गया तो आणंद में उनकी सभा के दौरान बत्ती गुल हो गई.
गुजरात के मुख्मंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा सभाओं में कहते है कि गुजरात की सडकें देश की बेहतरीन सडकों में है लेकिन भरुच में जब मोदी की रथयात्रा पहुंची थी तो बारिश के बाद मचे कीचड मोदी का रथ इतनी बुरी तरह से फंस गया था कि उसे बाहर निकालने के लिए क्रैन को बुलाना पडा.
इसबीच मोदी यहां से काफिले की कार में बैठकर रवाना हो गए. मोदी के जाने के बाद क्रैन को करीब बीस मिनट लगे रथ को कीचड से निकालने में. मोदी का रथ तो कीचड से निकल गया लेकिन उनके दावों की पोल खुल गई.
फिर इसके बाद मोदी का रथ आणंद पहुंचा. यहां भी मोदी की अजब दिक्कत में फंस गए. मोदी की मंच पर सभा चल रही थी और मोदी का मालाओं से स्वागत किया जा रहा था लेकिन इसी दौरान बत्ती गुल हो गई.
सवाल ये है जब मोदी खुद ही गुजरात में सडक और बिजली की बुरी हालत के शिकार हो रहे है ऐसे में 6 करोड गुजराती किस तरह से रोजमर्रा मुश्किलों का सामना करते होंगे.