scorecardresearch
 

नरोदा पाटिया दंगा केस में सजा का ऐलान आज

अब से कुछ ही देर में नरोदा पाटिया दंगे के गुनहगारों की सजा का ऐलान होगा. सजा पाने वालों में गुजरात की पूर्व मंत्री माया कोडनानी और बंजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी भी हैं. इन्हें अदालत ने दंगा भड़काने का दोषि पाया है.

Advertisement
X

अब से कुछ ही देर में नरोदा पाटिया दंगे के गुनहगारों की सजा का ऐलान होगा. सजा पाने वालों में गुजरात की पूर्व मंत्री माया कोडनानी और बंजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी भी हैं. इन्हें अदालत ने दंगा भड़काने का दोषि पाया है.

Advertisement

गुजरात के गुनहगारों को मिलेगी सजा-ए-मौत या फिर जेल में गुजरेगी जिंदगी? सजा के ऐलान की घड़ी करीब आ चुकी है. साढ़े दस साल से जो लोग अपनों की मौत पर अदालत से इंसाफ की आस लगाए थे, आज उनके जख्मों पर मरहम लगने वाला है.

गोधरा में ट्रेन जलाने की घटना के बाद 28 फरवरी 2002 को नरोदा पाटिया में हुए दंगे में कोर्ट ने 62 में से 32 लोगों को दोषी करार दिया था. 29 को रिहा कर दिया गया जबकि एक की सुनवाई के दौरान ही मौत हो गई. दोषी करार दिए जाने वालों में बीजेपी की विधायक और गुजरात की पूर्व मंत्री माया कोडनानी और बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी भी शामिल हैं.

कोडनानी और बजरंगी पर धारा 120बी यानी आपराधिक साजिश रचने और दफा 320 यानी हत्या का आरोप साबित हुआ है. इन धाराओं में इन्हें आजावीन कैद से लेकर फांसी तक की सज़ा हो सकती है.

Advertisement

बस चंद घंटों का इंतजार है, गुजरात के इन 32 गुनहगारों की जिंदगी का फैसला होने वाला है. नरोदा पाटिया के दंगों में 97 लोग मारे गए थे. इस केस में कुल 327 लोगों की गवाही के बाद कोर्ट ने इन आरोपियों को दोषी पाया. नरोदा पाटिया केस गुजरात दंगों के उन नौ मामलों में एक है जिसकी जांच एसआईटी ने की थी.

नरोदा पाटिया केस में लोगों को इंसाफ दिलाने में आजतक की भी अहम भूमिका रही. आजतक ने गुजरात दंगों पर स्टिंग ऑपरेशन, ऑपरेश कलंक दिखाया था, जिसमें बाबू बजरंगी बड़े गर्व से दंगों में शामिल होने का दावा करते कैमरे में कैद हुए थे.

गुजरात दंगों के साढ़े दस साल बाद कोर्ट में असलियत सामने आ चुकी है. भले ही ये फैसला आखिरी न हो, लेकिन इतना जरूर है दंगे में बीजेपी विधायक और बजरंग दल के कार्यकर्ता के कसूरवार पाए जाने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सियासी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

Advertisement
Advertisement