जनता दल (यूनाइटेड) की गुजरात ईकाई ने शनिवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी के गुजरात के मुकाबले नीतीश कुमार के शासन वाला बिहार अधिक सुरक्षित जगह है.
जदयू गुजरात के उपाध्यक्ष गोपाल जाधव ने कहा कि बिहार गुजरात से अधिक सुरक्षित जगह है. गुजरात सरकार लोगों के पैसे का दुरुपयोग कर रही है और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी विकास परियोजनाओं का लाभ दूर-दराज के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अभी तक नहीं मिल पा रहा है.
जाधव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सेना के लगभग 1.5 लाख सेवानिवृत्त जवानों और पुलिस अधिकारियों को राज्य में शांति बहाल करने के लिए भर्ती किया है जबकि गुजरात में विधायक निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं और लोकतंत्र 'गायब हो रहा' है.